कुमाऊँ

रजिस्ट्री फर्जीवाडे के मुख्य आरोपी की जेल के अंदर मौत, जांच को भटकाने की कोशिश तो नही !

देहरादून

 

देहरादून में रजिस्ट्री फर्जी वाडा मामले के मुख्य आरोपी केपी सिंह (कंवरपाल) की जेल के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिस पर जेल प्रशासन पर कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं, हालांकि मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है, लेकिन पूरा अभी तक मामला संदिग्ध बना हुआ है, केपी सिंह रजिस्ट्री फर्जीवाडे का मुख्य आरोपी था इस फर्जीवाड़ी में केपी सिंह के अलावा देहरादून के वरिष्ठ अधिवक्ता कमल विरमानी का नाम भी सामने आया था, सहारनपुर जेल में बंद केपी सिंह को सितंबर माह में पुलिस ने देहरादून लाकर इस मामले पर तमाम साक्ष भी जुटाए थे।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top