कुमाऊँ

(देहरादून बड़ी खबर)- मुख्यमंत्री का पूर्व निजी सचिव ठगी में गिरफ्तार…

Spread the love

देहरादून

 

देहरादून में पुलिस ने कारोबारियों से ई-टेंडर के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के पूर्व निजी सचिव को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपी पर तीन राज्यों में छह मुकदमे दर्ज हैं। उधर, आरोपी का करीबी भी राजस्थान पुलिस के हत्थे चढ़ा है।देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बीते नौ मार्च को राम केवल निवासी सिडकुल हरिद्वार ने मुकदमा दर्ज कराया था, वह हरिद्वार में जेआर फार्मास्युटिकल कंपनी चलाते हैं,  2022 में धीरज ऋषि निवासी पटियाला ने सौरभ वत्स निवासी देहरादून से उनकी मुलाकात कराई, तब सौरभ ने बताया कि वो उत्तराखंड सचिवालय में विशेष कार्याधिकारी है। सौरभ ने प्रकाश चंद्र उपाध्याय निवासी कलिंगा विहार माजरी माफी देहरादून से सचिवालय में उनकी मुलाकात कराई थी, तब पीड़ित को बताया गया था कि उपाध्याय मुख्यमंत्री के निजी सचिव हैं। इसके बाद उपाध्याय, सौरभ, सौरभ की पत्नी नंदिनी, उनके ड्राइवर शाहरुख खान, सहयोगी महेश और उसके बेटे ने साजिश रचकर दवा सप्लाई का ई-टेंडर दिलाने के फर्जी दस्तावेज थमाते हुए पीड़ित से 52 लाख रुपये ठग लिए। इस मामले पर पुलिस को शिकायत मिलने के बाद आरोपी प्रकाश चंद्र उपाध्याय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस की पूछताछ में पता चला कि इन आरोपियों के खिलाफ देहरादून के साथ ही यूपी-राजस्थान में कुल छह मुकदमे दर्ज हैं।

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

© 2024, Apka Khabariya (आपका खबरिया)
Website Developed & Maintained by Webtik Media
To Top