Dehradun news
उत्तराखंड में मानसून सक्रिय है और लगातार बारिश हो रही है इसी के बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से बुधवार यानी 12 जुलाई को प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है, मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक प्रदेश में आज भी भारी बारिश की संभावना है जिन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है उनमें चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर,अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर शामिल है जबकि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग,टिहरी, देहरादून और हरिद्वार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार सभी जिलों में गरज चमक के साथ बारिश पड़ने की प्रबल संभावना है।