देहरादून

दिल्ली-देहरादून हाईवे कांवड़ यात्रा की वजह से पूरी तरह बंद
कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए आज से दो अगस्त तक हाइवे रहेगा बंद
हाईवे पर चलेंगे काँवड़िये
कांवड़ियों की भारी भीड़ को देखते हुए लिया गया फैसला
हरिद्वार में कावड़ यात्रा पूरे जोर शोर से चल रही है और कांवड़ियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए आज से 2 अगस्त तक दिल्ली देहरादून हाईवे को पूरी तरह से यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। हाईवे पर दोनों ओर अब कांवड़िये चलेंगे,ये सड़क कावड़ियों के लिए आरक्षित रहेगी, इस मार्ग पर 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने के बाद से लगातार रूट डायवर्जन किया जा रहा है, आज से कांवड़ियों की संख्या में भारी वृद्धि होने की संभावना को देखते हुए एन एच 58 दिल्ली देहरादून हाईवे को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, सभी वाहनों को अलग रूट पर भेजा जा रहा है और नया रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है।
