Dehradun news – उत्तराखंड में लगातार डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है, और इसको लेकर जगह-जगह से लापरवाही की बातें भी सामने आ रही हैं। डेंगू पर लापरवाही पर सख्ती दिखाते हुए स्वास्थ्य सचिव ने चार डॉक्टरों को नोटिस जारी कर दिया है, इनमें से दो का वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं, गौरतलब है कि स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने बेस अस्पताल कोटद्वार का निरीक्षण किया था और इस दौरान उन्हें वहां पर कई खामियां मिली थी, डेंगू से निपटने के ठीक इंतजाम भी अस्पताल में नहीं किए गए थे, जिस पर उन्होंने सीएमओ पौड़ी डॉक्टर प्रवीण कुमार और बेस अस्पताल कोटद्वार के सीएमएस डॉक्टर बृजेश भारद्वाज से जवाब तलब किया है, अस्पताल की डॉक्टर सुप्रिया और फिजिशियन डेंगू वार्ड जगदीश चंद्र ध्यानी को नोटिस जारी किया गया है और साथ ही दोनों डॉक्टरों का वेतन रोक दिया गया है, इन दोनों डॉक्टरों पर मरीजों के तीमारदारों से गलत व्यवहार करने के आरोप भी लगे हैं, सीएमओ सीएमएस समेत दोनों डॉक्टरों से समय पर जवाब दाखिल करने को कहा गया है, स्वास्थ्य सचिव के मुताबिक डेंगू को लेकर किसी भी तरह के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, प्रदेश में कहीं से भी डेंगू के प्रति कोई भी लापरवाही सामने आई तो संबंधित सीएमओ और डॉक्टर के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।