हल्द्वानी
कल रात हुए अग्निकांड पर बड़ा अपडेट
जल संस्थान और फायर ब्रिगेड से जबाब तलब
सिटी मजिस्ट्रेट ने 5 बिंदुओं पर माँगा जबाब
1: अग्निकांड की सूचना आपके कन्ट्रोल रूम को कितने बजे प्राप्त हुई ?
2. सूचना प्राप्त होने पर आपकी टीम एवं अग्निशमन वाहन घटनास्थल हेतु कितने बजे रवाना हुई ?
3: आपके कन्ट्रोल रुम अथवा आपके किसी अधिकारी/कर्मचारी द्वारा किस दूरभाष नम्बर से जल संस्थान के किस अधिकारी/कर्मचारी के किस दूरभाष नम्बर पर नजदीकी फायर हाइड्रेण्ट को क्रियाशील करने हेतु कितने बजे सूचित किया गया ?
4: जल निगम अथवा जल संस्थान द्वारा आसपास में संचालित ट्यूबवलो जिनमें फायर हाइड्रेण्ट स्थापित है उनके अधिकारियो/कर्मचारियों को पानी की आपूर्ति के लिये ट्यूबवेल संवालित करने हेतु किस दूरभाष नम्बर द्वारा कितने बजे किस नम्बर पर सूचना दी गयी ?
5: अतिरिक्त आपके कन्ट्रोल रुम द्वारा किन अधिकारियों को अग्निकाण्ड की सूचना दी गई ?