चम्पावत
चंपावत जिले के जिलाधिकारी का व्हाट्सएप हैक होने की सूचना से हड़कंप मच गया, हैकरों ने उनका व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर उनके परिचित लोगों से पैसों की, मामला संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी ने साइबर सेल में मामले की शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। इससे पहले भी डीएम चंपावत का व्हाट्सएप अकाउंट हैक हुआ था और उस समय भी लोगों से पैसों की डिमांड की गई थी। जानकारी के मुताबिक डीएम चंपावत नवनीत पांडे का व्हाट्सएप अकाउंट किसी ने हैक कर लिया और उस अकाउंट के प्रोफाइल में जिलाधिकारी चम्पावत की फोटो लगाकर लोगों से मदद करने के नाम पर पैसों की डिमांड की गई। जिलाधिकारी चंपावत के एक परिचित द्वारा फोन कर उनको व्हाट्सएप अकाउंट हैक होने की जानकारी दी गई, इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया और जिलाधिकारी चंपावत ने साइबर सेल में इसकी शिकायत की और लोगों से अपील भी की, कि वह हैकरो के झांसे से में ना आए साइबर सेल ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।