बागेश्वर
बागेश्वर जिले के गरुड़ तहसील रंकुली गांव में देर रात एक व्यक्ति ने दूसरे के घर में घुसकर गैस सिलेंडर रिसाव कर घर में आग लगा दी, जिसमे आग लगाने वाले युवक समेत 11 लोग झुलस गए, परिवार के लोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई, झुलसे लोगों को बैजनाथ हेल्थ सेंटर ले जाया गया, जहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है, जानकारी के मुताबिक माधव नाथ और नारायण नाथ के परिवार के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था, इसी बीच कल रात माधवनाथ का बेटा कुंदन मौका देखकर नारायण नाथ के घर में घुस गया और अंदर कुंडी लगाकर उसके घर में गैस सिलेंडर खोलकर आग लगा दी जिसमें कुंदन समेत 11 लोग झुलस गए।
सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, पुलिस के मुताबिक दोनों परिवारों के बीच कोई विवाद चल रहा था, इसी के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।