हल्द्वानी/लालकुआं

लालकुआं विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट आजकल खूब चर्चाओं में हैं, पहले जिलाधिकारी नैनीताल के साथ गौला नदी में चैनेलाइजेशन को लेकर बहस और अब एक कांग्रेसी नेता के साथ विधायक जी खूब बहस करते नजर आ रहे हैं, जहां पर यह बहस हो रही है वह जगह लालकुआं बिंदुखत्ता कार रोड में लगी एक नुमाइश के उद्घाटन की बतायी जा रही है, जहां पर कांग्रेस नेता कुंदन मेहता ने विधायक जी से यह सवाल पूछ लिया की जमीन के कटाव को रोकने के लिए इतनी मेहनत यदि नवंबर दिसंबर में की होती तो लोगों की इतनी जमीन नहीं कटती, अब जेसीबी लगाई गई है अब यह पैसा पूरा बर्बाद हो जाएगा। इतना सुनते ही विधायक और कांग्रेस नेता के बीच जमकर बहस हो गई, विधायक जी का कहना था कि आप कभी भी उनसे मिलने नहीं आए जबकि कांग्रेस नेता ने कहा कि वह कभी घर से बाहर निकलते ही नहीं, जिस पर विधायक जी आग बबूला हो गए और छोड़ो यार कहते हुए वहां से उठ कर चले गए, सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और नेताजी की खूब किरकिरी हो रही है। देखिए वीडियो…
