कुमाऊँ

यहाँ सड़क हादसे में कार के परखच्चे उड़े, कार सवार चार लोगों की मौत, एक गंभीर घायल

हरिद्वार

 

हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, हादसा शनिदेव मंदिर के पास नेशनल हाईवे पर हुआ, हरियाणा से हरिद्वार घूमने आ रहे पांच युवकों की कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, हादसे में कार सवार केयर सिंह (35), आदित्य (38), मनीष (36) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि प्रकाश (40) ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया,  घायल महिपाल की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि हादसा रात करीब 11:50 बजे के आसपास हुआ,  कार बहादराबाद की ओर से आ रही थी और सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। एसपी सिटी ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। ट्रक चालक की भूमिका की भी जांच की जाएगी।

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top