लखीमपुर/टनकपुर

प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर घर टनकपुर लौट रहे एक परिवार की कार उत्तर प्रदेश के खीरी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, इस दुर्घटना में कार सवार पिता पुत्र की मौत हो गई, जबकि अन्य 4 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है, पुलिस के मुताबिक चंपावत जिले के टनकपुर निवासी गोविंद आर्य अपनी पत्नी दो बेटों, पुत्री और दामाद के साथ कार से प्रयागराज महाकुंभ गए हुए थे,और गंगा स्नान कर वापस अपने घर लौट रहे थे कि तभी उनकी कार सीतापुर लखीमपुर क्षेत्र में सरैया गांव के पास दुर्घटना का शिकार हो गई, इस दुर्घटना में गोविंद आर्य उनके पुत्र करण आर्य की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी जानकी, पुत्र हर्ष, पुत्री सुमन और दामाद राहुल यादव गंभीर रूप से घायल है सभी का यूपी के मोतीपुर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
