नैनीताल
राज्य के मुख्य सचिव एसएस संधू ने नैनीताल हाईकोर्ट की शिफ्टिंग को लेकर कहा है कि शासन स्तर पर सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं, उन्होंने कहा कि जमीन और अन्य संबंधित प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिए गए हैं, हाईकोर्ट की शिफ्टिंग और उसके बेहतर निर्माण को लेकर तैयारियां पूरी हैं,गौरतलब है की उत्तराखंड हाईकोर्ट को नैनीताल से गौलापार (हल्द्वानी) शिफ्ट किये जाने को लेकर 9 मई को नैनीताल हाईकोर्ट में अहम बैठक हो चुकी है, इस बैठक में लोक निर्माण विभाग, वन विभाग के उच्च अधिकारी मौजूद रहें, इस बैठक में हाईकोर्ट के लिये भूमि की उपलब्धता, वन भूमि हस्तांतरण जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई थी।