हल्द्वानी

एमबीपीजी कॉलेज में छात्रों का हंगामा,
पुलिस से नोकझोंक
पुलिस प्रशासन के खिलाफ छात्रों की नारेबाजी
कुमाऊं के सबसे ज्यादा छात्र संख्या वाले एमबीपीजी महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव न होने की खबर मिलने के बाद छात्रों में आक्रोश है। इसी मामले को लेकर छात्रों ने कॉलेज प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया, छात्रों के हँगामे को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स कॉलेज में तैनात किया गया, हंगामें के दौरान छात्रों और पुलिस में जमकर कहा सुनी हुई। छात्रों ने सरकार पर कायरता पूर्ण कार्य किए जाने का आरोप लगाया, छात्रों ने कहा कि सरकार छात्र हितों की अनदेखी कर रही है और इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा,छात्रों ने प्राचार्य का घेराव किया और उन्हें कमरे में बंद करने की कोशिस की जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने किसी तरह छात्रों को कॉलेज गेट से बाहर खदेड दिया और किसी तरह मामले को शांत करने की कोशिश की। देखिये Video…
विज्ञापन…
