कुमाऊँ

हरिद्वार सिडकुल की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक Video…

हरिद्वार

 

हरिद्वार के सिडकुल में एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने से उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। फैक्ट्री में थर्माकोल की प्लेटें व अन्य आइटम बनाये जाते थे। फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगी हुई हैं, आग पर काबू करने की कोशिशेँ जारी हैं।

मौके पर मौजूद एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि केकेजी इंडस्ट्रीज नाम की कम्पनी में पैकेजिंग का कार्य होता है, और थर्माकोल जैसे सेंसिटिव आइटम बनते हैं थ, जिससे आग लगते ही आग बहुत तेजी से फैल गई, जैसे ही फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली, हमारे द्वारा 8 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए रवाना कर दी गयी जो आग बुझाने में लगी हुई है। फैक्ट्री के अंदर कोई भी आदमी नहीं फंसा हुआ है, फैक्ट्री के आसपास जो अन्य फैक्ट्री है वहां पर आग न फैले इसको लेकर चारों तरफ फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगा दी गई है, पानी का छिड़काव लगातार किया जा रहा है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top