उत्तराखंड/हल्द्वानी
शादी के बंधन में बंधने के लिए इंसान कितने सपने देखता है और अपना घर बसाने के लिए रात दिन इसके लिए मेहनत भी करता है और भी जाने क्या-क्या नहीं सोचता, लेकिन कुदरत के आगे किसी की एक नहीं चलती।कुदरत के कहर का एक हृदय विदारक हादसा रानीखेत में हुआ, जहां पर फेरे की रस्म के दौरान अचानक दूल्हे को दिल का दौरा पड़ गया और अस्पताल पहुंचने तक दूल्हे की मौत हो गई, बड़ी खुशियों के साथ बारात दुल्हन के घर पहुंची थी खुशी-खुशी सारी रश्में निभाई जा रही थी कि तभी अचानक ऐसा हादसा हुआ जिससे लोगों की आह निकल गई। हल्द्वानी के मैट्रिक्स अस्पताल में तैनात दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर समीर उपाध्याय की बारात नंदपुर कठघरिया से रानीखेत गई हुई थी डॉक्टर समीर अपने मां बाप से इकलौते बेटे थे हालांकि उनकी दो बहने भी हैं , खुशी-खुशी बारात हल्द्वानी से रानीखेत पहुंची थी, डॉक्टर समीर के पिता नवीन उपाध्याय ओमान में कार्यरत थे पिछले 1 साल से वह हल्द्वानी में हैं उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा है घर में नई दुल्हन आएगी नई खुशियां आएंगी यह सब सोचकर परिजन बहुत खुश थे कि तभी इस हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया।