उत्तरकाशी
उत्तराखंड राज्य परिवहन निगम के हरिद्वार डिपो की बस बड़े हादसे का शिकार होते होते बची, बस में कुल 32 यात्री सवार थे, बस गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धराली के पास अनियंत्रित होकर पैराफिट तोड़कर हवा में लटक गई, घटना के बाद यात्री किसी तरह बस से बाहर निकले तब जाकर सभी यात्रियों ने राहत की सांस ली, चालक द्वारा स्टीयरिंग के गलत साइड में काटने के कारण यह हादसा हुआ, गनीमत रही कि कोई बड़ी दुर्घटना नही हुई। सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें दूसरी बस बुलाकर उत्तरकाशी के लिए भेज दिया गया है।