कुमाऊँ

आखिर कब तक होते रहेंगे हादसे, मरते रहेंगे लोग, जिम्मेदार कौन ??

नैनीताल/भीमताल 

 

कल देर शाम नैनीताल जिले के भीमताल विधानसभा क्षेत्र में खन्स्यू पतलोट क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आई है जहां एक यात्री वाहन मैक्स दुर्घटनाग्रस्त हो गया, बताया जा रहा है कि दुर्घटना खन्स्यू से पतलोट् के बीच में पड़ने वाले झड़गाँव के पास हुई है स्थानीय लोगों के अनुसार खन्स्यू से एक मैक्स (वाहन संख्या UK 04TA4243) सवारियां लेकर पटलोट की तरफ चला था जो की झाड़गांव के पास अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा, बताया जा रहा है कि वाहन में कुल 13 लोग सवार थे, दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गयी, और 7 लोग घायल हैं,देर रात तक चले रेशक्यू ऑपरेशन के बाद घायलों को खाई से निकाल कर एम्बुलेंस 108 के माध्यम से उपचार के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया है। इस दुःखद हादसे में वाहन चालक, एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत 6 लोगों की मौत हो गयी।

खन्स्यु पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर सर्च अभियान स्थानीय लोगों की मदद से चलाया गया और घायलों का रेस्क्यू किया गया,
दुर्घटना में अपनी जान गवाने वाले लोगों में दो 13 वर्षीय बच्चे भी शामिल हैं।

मृतकों के नाम

1. उमेश परगाई उम्र42 वर्ष पुत्र हरीश परगई निवासी भद्रकोट
2. महेश परगाई उम्र 36 वर्ष पुत्र रमेश चंद्र परगई निवासी भद्रकोट
3. पार्वती देवी उम्र 33 वर्ष पत्नी महेश चंद्र परगई निवासी भद्रकोट
4. कविता उम्र 13 वर्ष
निवासी भद्रकोट
5. भुवन भट्ट उम्र 30 वर्ष
निवासी पुटपुंडी खन्स्यू
6. ममता भट्ट उम्र 13 वर्ष
निवासी पुटपुंडी

घायलों के नाम-

1- पंकज परगाई 14 वर्ष पुत्र महेश परगाई
2- मनोज परगाई 10 वर्ष पुत्र महेश परगाई
3- लक्की परगाई 07 वर्ष पुत्र महेश परगाई
4- कमला देवी 50 वर्ष
5- खष्टी दत्त 53 वर्ष पुत्र केशव दत्त
6- किशन चंद 75 वर्ष पुत्र खीमानंद
7- ललित मोहन 40 वर्ष

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top