कुमाऊँ

(जरूरी खबर) चीन में फैले एचएमपीवी (ह्युमन मेटान्यूमो वाइरस) को लेकर उत्तराखंड में भी अलर्ट, ऐसे बरतें एहतियात

देहरादून

चीन में फैले एचएमपीवी (ह्युमन मेटान्यूमो वाइरस) ने भारत में भी दस्तक दे दी है, भारत में कुल पांच बच्चों में अभी तक इस संक्रमण की पुष्टि हुई है, दो मामले कर्नाटक दो तमिलनाडु और एक गुजरात से मिला है। इस वायरस की वजह से अब उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है, देहरादून में स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस बीमारी के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है, प्रदेश के सभी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड, बेड, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड समेत सभी अन्य इंतजामों को सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। फिलहाल उत्तराखंड में इस बीमारी से ग्रसित कोई मरीज नहीं है लेकिन फिर भी अलर्ट के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने सचेत किया है, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी में बताया गया है कि इस बीमारी में भी सर्दी जुकाम और फ्लू जैसे लक्षण पाए जाते हैं जो तीन से पांच दिनों तक ठीक भी हो जाते हैं ऐसे में डरने की आवश्यकता नहीं है सिर्फ एहतियात के तौर पर दिशा निर्देशों का पालन करना जरूरी है।

निर्देश 

• बच्चों, बुजुर्गों समेत अन्य गंभीर रोग से ग्रसित लोगों में विशेष सावधानी बरती जाए।

• छींकते, खांसते समय नाक, मुंह को ढकने के लिए रूमाल, टिश्यू का इस्तेमाल करें।

• भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें, साबुन पानी से हाथों को स्वच्छ रखें।

• अधिक मात्रा में पानी, तरल पदार्थों का सेवन करते हुए पौष्टिक आहार लें।

• सर्दी, जुकाम, बुखार के लक्षण पर तत्काल डॉक्टर से परामर्श लें।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top