हरिद्वार

हरिद्वार में देर रात पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना रानीपुर थाना क्षेत्र की है, जहां पुलिस चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार बदमाश साबिर पुत्र आरिफ (निवासी अहबाब नगर, रानीपुर) को रोकने का प्रयास किया, पुलिस को देखते ही उसने न्यू शिवालिक नगर मिलिट्री कैंप के कच्चे रास्ते से भागने की कोशिश की, लेकिन तेज रफ्तार स्कूटी फिसल गई, पुलिस टीम के नजदीक आते ही बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे गोली उसके पैर में जा लगी। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।बदमाश का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
