बागेश्वर
बागेश्वर जिले के कांडा क्षेत्र में बुजुर्ग दंपति ने जहर खाकर अपनी जान देने का प्रयास किया, जिसमें पति की मौत हो गई जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है और वह जिला अस्पताल बागेश्वर में भर्ती है, कांडा क्षेत्र के रिखाडी गांव के ग्राम प्रधान के मुताबिक 75 वर्षीय मोहन राम पुत्र बच्ची राम की पत्नी किसनी देवी पिछले 20 सालों से ट्यूमर की मरीज है, परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, मोहन राम ने अपनी पत्नी के इलाज के लिए सारे जतन किये लेकिन उनकी पत्नी का स्वास्थ्य ठीक नहीं हुआ, जिससे परेशान होकर पति-पत्नी दोनों ने सुबह सुबह जहर खा लिया, सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने दोनों को जिला अस्पताल बागेश्वर पहुंचाया लेकिन तब तक मोहन राम की मौत हो चुकी थी जबकि किसनी देवी की हालत गंभीर बनी हुई है।