कुमाऊँ

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग पर जांच बैठाई गयी, आरोपियों पर होगा सख्त एक्शन

अल्मोड़ा

 

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है, कॉलेज प्रशासन को ईमेल के जरिए रैगिंग किए जाने की शिकायत मिली है, जिसके बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुट गया है और इसमें कई जूनियर और सीनियर छात्रों से पूछताछ की गई है, यदि किसी तरह की रैगिंग का मामला सामने आया तो आरोपी छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा की जा रही है। जानकारी के मुताबिक मेडिकल कॉलेज के एंटी रैगिंग सेल को ई मेल के माध्यम से जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग किए जाने की शिकायत मिली थी, इसमें बताया गया है कि सीनियर छात्र, जूनियर छात्रों के छात्रावास में बे रोकटोक घूमते रहते हैं और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है, जूनियर छात्रों को अश्लील व्यवहार करने के लिए मजबूर किया जा रहा है, इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाई है और इसमें आरोपीयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है, हालांकि अभी तक छात्रों से पूछताछ में इस तरह की बात सामने नहीं आई है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top