हल्द्वानी
प्रसाशन का जनता दरबार
या बीजेपी का प्रचार – ललित जोशी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ललित जोशी ने नैनीताल जिला प्रशासन पर भाजपा सरकार के एजेंट के तौर पर काम करने का आरोप लगाया है। जोशी ने कहा कि दस साल जनता को सरकार और प्रशासन भूल गया था नगर निगम क्षेत्र की जनता टूटी सड़क, खराब स्ट्रीट लाइट, बजबजाती नालियों की गंदगी समेत अनगिनत दिक्कतों से जूझ रही है लेकिन लंबे अंतराल के बाद इन दिनों बतौर प्रशासक हल्द्वानी नगर निगम में 10- 10 वार्ड कर समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं लेकिन हर शिविर भाजपा नेताओं की मौजूदगी और विपक्ष को ना बुलाना साफ इशारा करती है कि जिला प्रशासन भाजपा सरकार का एजेंट बन गया है।
पीएम फण्ड का तथाकथित 2 हजार करोड़ रुपया का क्या हुआ इसका कोई हिसाब नहीं है
यह एक तरीके से सरकार और नौकरशाही की तानाशाही है। नगर निगम का बोर्ड भंग है और सभी निवर्तमान पार्षद अपने अपने क्षेत्रों में विकास की बाट जोह रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन के जन संवाद शिविरों के माध्यम से बीजेपी चुनावी कैंपेन चला रहे हैं, जो कि प्रशासनिक व्यवस्था और लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ खुल्लम खुल्ला खिलवाड़ है। ये तय है कि इस मनमानी का जवाब जनता आगामी चुनाव में देगी भी।
इधर, हल्द्वानी नगर निगम के चुनाव कब होंगे और कब बोर्ड का गठन होगा, इस सवाल का जवाब सिवाय सरकार के किसी के पास नहीं है। हालाकि सरकार ने माननीय हाईकोर्ट में दिसंबर तक चुनाव कराने का शपथ पत्र दिया है। लेकिन हल्द्वानी के हर आमो ख़ास में चर्चा है कि चुनाव 2025 में ही होंगे। ऐसे में नगर निगम क्षेत्र बीते दो दिसंबर 2023 से बतौर प्रशासक डीएम के हवाले है।
वार्ड एक से 10 के लोगों के लिए शीशमहल रामलीला मैदान और वार्ड 11 से 20 के लिए जीजीआईसी कालाढूंगी रोड पर जनसंवाद शिविर लग चुका है। आज वार्ड 20 से 30 तक के लोगों के लिए रामपुर रोड एचएन इंटर कालेज में समाधान शिविर लगा।
अब इन शिविरों में वार्ड के लोगों की कितनी समस्याओं का समाधान हो रहा है, यह तो बेहतर वार्ड में रहने वाले लोग ही बता सकते हैं।