कुमाऊँ

लैंड फ्रॉड करने वाले पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत का बड़ा एक्शन

हल्द्वानी

 

हल्द्वानी के सुंदरपुर गौलापार में लैंड फ्रॉड करने वाले दीपांशु बेलवाल को कमिश्नर के निर्देश पर पुलिस ने आज कैंप कार्यालय में पेश किया। इस दौरान कमिश्नर दीपक रावत ने दीपांशु बेलवाल को एक सप्ताह में पीड़ित लोगों को उनकी रकम वापस लौटने के साथ ही पुनः आयुक्त दरबार में पेशी किए जाने के निर्देश दिए हैं।

शनिवार को आयुक्त कैंप कार्यालय में विगत माह गौलापार सुंदरपुर बेलवाल गांव के लोगों द्वारा लैंड फ्रॉड की शिकायत के बाद आयुक्त कार्यालय में पेशी के लिए नहीं आ रहे दीपांशु बेलवाल को आज पुलिस द्वारा आयुक्त कार्यालय में पेश किया गया। जिस पर आयुक्त दीपक रावत ने दीपांशु बेलवाल को एक सप्ताह के भीतर पीड़ितों से ली गई रकम वापस करने और पुनः एक सप्ताह में आयुक्त कार्यालय में पेशी किए जाने के निर्देश दिए।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top