हल्द्वानी/लालकुआं
दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है, बोरा पर दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट में मामला दर्ज है, बोरा पर विधवा महिला को नौकरी दिलवाने के नाम पर दुष्कर्म करने तथा उसकी नाबालिक बेटी से छेड़छाड़ करने का आरोप भी लगा है, मुकेश बोरा फिलहाल फरार चल रहा है और पुलिस टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई है, उसकी गिरफ्तारी न होने से लोगों में आक्रोश पनप रहा है और आए दिन जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। लाल कुआं कोतवाल दिनेश फर्त्याल के मुताबिक बोरा के खिलाफ कोर्ट से NBW जारी हो चुका है, जिसके बाद बिंदुखता और हल्दुचौड़ पुलिस चौकी से टीमें गठित कर बोरा की तलाश की जा रही है।