मेरा प्रदेश

लालकुआं न्यूज – कांग्रेस नेता व ग्राम प्रधान जालसाजी में गिरफ्तार

लालकुआं

 

 

कोतवाली पुलिस द्वारा गत वर्ष दर्ज किए गए जालसाजी के मुकदमे में कार्रवाई करते हुए, खड़कपुर मोटाहल्दू के ग्राम प्रधान शंकर जोशी को गिरफ्तार किया है । लालकुआं कोतवाली पुलिस ने ग्राम प्रधान शंकर जोशी निवासी ग्राम खड़कपुर मोटाहल्दू को एफआईआर नंबर- 221/22, धारा:- 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत गत दिनांक 10 अगस्त 2022 को आरटीआई कार्यकर्ता सतीश कुमार निवासी वार्ड नंबर 3 द्वारा लिखाए गए मुकदमे में गिरफ्तार किया है, इससे पूर्व उक्त मुकदमे में वार्ड नंबर 3 निवासी परवेज खान को भी गिरफ्तार किया गया था।सूत्रों से पता चला है कि गौला नदी से खनन कार्य करने वाले इस तरह के हजारों वाहन स्वामी है, जिन्होंने दो पहिया गाड़ी के नंबर पर ट्रक एवं डंपर का इंश्योरेंस कराया है। आरटीआई द्वारा मांगी गई सूची के आधार पर इन सब का नाम उजागर होना अब तय है, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है, बताया जा रहा है कि जल्द ही कुछ लोगों की और गिरफ्तारी उक्त मुकदमे में की जाएगी। लालकुआं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा का कहना है कि जालसाजी के उक्त मुकदमे की जांच चल रही है, जल्द ही इस तरह की जालसाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top