हल्द्वानी
हल्द्वानी में हुई मूसलाधार बारिश से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया, शहर के नदी नाले अचानक उफान पर आ गए,काठगोदाम क्षेत्र से निकलने वाला देवखड़ी नाला अचानक उफान पर आया जिसमें एक कार बहते बहते बची, पानी का बहाव इतना तेज था, कि कार देवखड़ी नाले में फस गई और पानी में हिलोरे मारने लगी, कार में एक छोटी बच्ची और उसके माता पिता सवार थे, वहीं पास की दुकान में मौजूद महिला ने बहादुरी दिखाते हुए बच्ची को गोद में लेकर सुरक्षित बाहर निकाला। जिला प्रशासन और पुलिस टीमें लगातार लोगों से बरसात के दौरान जब भी नदी नाले उफान पर हों उन्हे पार न करने की अपील करता है, बावजूद उसके लोग अपनी मनमानी कर अपनी जान को आफत में डालते हैं जिससे उनके साथ साथ कई लोगों की फजीहत होती है। देखिए वीडियो…
दूसरी घटना प्रेमपुर लोजज्ञानी की है जहाँ पर रकसिया नाले में अचानक आये पानी की चपेट में एक टूक टूक और एक स्कूटी आ गए जिन्हे लोगों ने समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया, देखिए वीडियो…