रामनगर /नैनीताल

रामनगर के मालधन चौड़ एरिया में हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है, जिसमें बड़ी मात्रा में तमंचे और बंदूकें बरामद हुई है, पकड़ा गया आरोपी कई जगहों पर इन हथियारों की सप्लाई भी करता था, पुलिस के मुताबिक तुमडिया डैम क्षेत्र के जंगलों में छापेमारी के दौरान एक झोपड़ी दिखाई दी, जिसमें महमूद नाम का व्यक्ति रह रहा था, जो फरीदपुर डीलारी मुरादाबाद यूपी का रहने वाला है, जब झोपडी में तलाशी ली गई तो पुलिस को भारी मात्रा में हथियार बनाने की सामग्री और बने हुए हथियार बरामद हुए, जिसमें बंदूके तमंचे और कारतूस शामिल हैं। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 6 महीने से वह इस जगह पर हथियारों की फैक्ट्री चला रहा है।
बीते दिनों पुलिस ने बाजपुर, काशीपुर क्षेत्र में सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए कुछ युवकों को पकड़ा था,उनसे पूछताछ के आधार पर इस हथियार फैक्ट्री का पता चला।
