मेरा प्रदेश

यहां गाँव के ज्यादातर लोग बीमार, स्वास्थ परीक्षण के लिए भेजी गयी टीम

नैनीताल

 

बेतालघाट ब्लॉक में गरजोली ग्राम सभा में पूरा गांव बीमारी की चपेट में है, कई घर तो ऐसे हैं जिनमें सभी लोग बुखार और जुकाम, सर्दी से पीड़ित हैं ,ग्राम प्रधान भारती देवी ने इस बात की जानकारी कोशिया कूटोली एसडीएम को दी है , सामाजिक कार्यकर्ता भास्कर गरजॉली ने बताया कि उन्होंने गांव में लोगों के बीमार होने की सूचना एसडीएम परितोष वर्मा को दी है जिन्होंने तुरंत स्वास्थ्य विभाग को लोगों के सैंपल जांच करने को कहा है जबकि जल संस्थान की टीम को पानी के सैंपल लेने को कहा गया है, बताया जा रहा है कि पिछले दिनों हुई बारिश के बाद अचानक लोगों की तबीयत खराब हुई है, गांव में हर घर से लोग सर्दी जुकाम और बुखार की चपेट में हैं। स्वास्थ्य विभाग की एक टीम को लोगों के परीक्षण के लिए गांव भेजा जा रहा है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top