कुमाऊँ

बेलबाबा में भीषण सड़क हादसा, माँ बेटे की मौत

हल्द्वानी

 

रामपुर रोड बेलबाबा के पास देर रात दर्दनाक हादसे में मां, बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बेटा गंभीर रूप से घायल है, हादसा देर रात 2 से 3 बजे के बीच हुआ, दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। मृतकों की पहचान बनभूलपुरा लाइन नंबर 13 निवासी शबाना (45) पत्नी आरिफ सैफी और उनके बेटे अब्दुल यज्जान (15) के रूप में हुई है। वहीं, घायल बेटे अब्दुल रहमान उर्फ लवी (19) को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, कार सवार लोग खून से लथपथ पड़े थे। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को घटना की सूचना दी, लेकिन तब तक मां और बेटे की मौत चुकी थीं। मृतकों और घायल का परिवार मुरादाबाद से हल्द्वानी लौट रहा था। बताया जा रहा है कि बाजार क्षेत्र में देर रात लगी आग के कारण उनकी सिलाई मशीन की दुकान भी खतरे में थी। इसी वजह से परिवार जल्दी लौटने की कोशिश में था।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top