हल्द्वानी/लालकुआं
काल बनाकर सड़कों पर घूम रहे आवारा गोवंश की चपेट में आने से एक युवक की जान चली गई, घटना हल्दुचोड़ सोयाबीन फैक्ट्री के पास हुई, देर शाम लवी नेगी पुत्र आनंद सिंह नेगी और हिमांशु रावत पुत्र तारा रावत हल्द्वानी से लाल कुआं अपने घर की तरफ आ रहे थे कि तभी सोयाबीन फैक्ट्री के पास उनकी बाइक सड़क पर खड़े सांड से टकरा गई, दुर्घटना में लवी नेगी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि हिमांशु रावत का सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है, मृतक बिंदु खत्ता का रहने वाला था और अपने घर का इकलौता था, उसकी तीन बड़ी बहनें हैं, दुर्घटना के बाद राहगीरों की मदद से दोनों युवकों को सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया जहां लवी नेगी को डॉक्टरों ने म्रत घोषित कर दिया, जबकि हिमांशु का उपचार चल रहा है, युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, दोनों युवक हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में एडमिशन फॉर्म लेने के लिए आए थे और उसके बाद घूमने नैनीताल की तरफ चले गए और देर शाम घर वापसी के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गए।
सड़क पर घूम रहे आवारा गोवंश की चपेट में आने से अब तक कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि दर्जनों लोग घायल हैं।
ये हैं आंकड़े…
22 फरवरी 2023 को बिंदुखत्ता के रहने वाले मनोज जोशी 32 वर्ष की सांड से टकराने से मौत हुई
फरवरी में बिंदु खाता के पूर्वी घोड़ा नाल निवासी रामस्वरूप 75 को सांड ने पटककर मार डाला।
27 अप्रैल को बिंदु खत्ता में धारचूला निवासी योगेश 25 वर्ष पर सांड ने हमला कर दिया और उसके पेट को अपनी सिंग से फाड़ दिया, युवक के साथ स्कूटी में बैठा उसका अन्य साथी पुष्कर का अभी भी इलाज चल रहा है।
25 मई को हेडा गज्जर गोरा पड़ाव में कुंदन सिंह बिष्ट 31 साल की गोवंश से टकराने से मौत हुई।
15 जुलाई को शांतिपुरी से लाल कुआं रहे बाइक सवार वीरेंद्र सिंह 33 वर्ष टीपी नगर हल्द्वानी सांड से टकराकर सड़क पर गिरे और पीछे से आ रही कार ने उन्हें रौंद दिया, और उनकी मौत हो गई।
11 अगस्त को शांतिपुरी बैरियर पर वन कर्मी कैलाश भाकुनी 32 साल की बाइक सांड से टकरा गई और उनकी मौत हो गई।
21 अगस्त को गोलापुर कुंवरपुर निवासी अखिलेश नेगी 28 साल की कार सांड से टकराने के बाद पलट गई जिसमें युवक की मौत हो गई।
इतनी सब घटनाएं होने के बाद भी शासन प्रशासन गोवंश से आम जनता को निजात दिलाने में नाकाम साबित है।