कुमाऊँ

(नगर निकाय चुनाव) बीजेपी प्रत्याशी गजराज ने जगह जगह की नुक्कड सभाएँ, जनता से विकास के नाम पर वोट देने की अपील

हल्द्वानी

भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने आज मल्ला गोरखपुर वार्ड 7 , लालढांठ रोड
49, नवाबी रोड वार्ड 10 , दमुवाढूंगा वार्ड 36 , एवं आवास विकास वार्ड 3 में जन संपर्क एवं नुक्कड़ सभाएं आयोजित कर अपने लिए वोट मांगे ।

भाजपा प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने नुक्कड़ सभाओं मे मौजूद स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए कहा चुनाव प्रचार के दौरान स्थानीय माताओं बहिनों एवं बुजुर्गों के मिल रहे आशीर्वाद से उनको शुभ संकेत मिल रहे हैं । उन्होंने कहा नगर निगम क्षेत्रवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए नगर निगम में जी जान से विकास कार्य करेंगे । वर्तमान में चल रहे विकास कार्यों को ईमानदारी एवं गुणवत्ता से तय समय पर पूर्ण करने का उनका शत प्रतिशत प्रयास रहेगा ।

हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों के पार्षदों से समय समय पर परामर्श कर उनके क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर उनका समाधान करूंगा ।ऐसी हर गतिविधि को हतोत्साहित करूंगा जो अतिक्रमण , अपराध और अराजकता को जन्म देती है ।
हल्द्वानी नगर निगम में आम जन की सुविधाओं के लिए सड़क , पानी , पथ प्रकाश ,पार्क ,ओपन जिम , की व्यवस्थाओं को हमेशा चाक चौबंद रखूंगा । जितने अधिकार से आपसे वोट मांग रहा हूं उतने ही अपनेपन से हल्द्वानी नगरवासियों की सेवा करूंगा । आगामी 23 तारीख को आप सभी अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए निकलकर मुझे आपकी सेवा करने की शक्ति प्रदान करेंगे ।

आज प्रचार अभियान के दौरान चुनाव संयोजक हरीश पांडे , निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला , मोहन पाठक , भुवन जोशी , प्रताप रैकवाल ,नवीन तिवारी , सुमित्रा प्रसाद , रेनू अधिकारी , नवीन वर्मा , विपिन पांडे , कमल पांडे, त्रिवेणी गयाल , चंद्र शेखर तिवारी , कुलदीप कुलयाल , समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं स्थानीय जनता मौजूद रही ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top