Dehradun news– मौसम विभाग ने 1 अगस्त तक प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। प्रदेश के सभी जिलों में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं, मौसम विभाग देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले 3 दिनों तक प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने से सड़कें अवरुद्ध हो सकती हैं, इसलिए पहाड़ी जिलों की यात्रा करने से बचे हैं और मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा करें। उन्होंने बताया कि प्रदेश में जुलाई महीने में 40 फ़ीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है अगस्त माह में भी प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है।