हल्द्वानी
हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र छडायल में हिंदूवादी संगठनों ने समुदाय विशेष के एक युवक की दुकान और घर के आगे जमकर हंगामा किया और फिर हनुमान चालीसा पाठ करना शुरू कर दिया, युवक की दुकान पर तोड़फोड़ की गयी, समुदाय विशेष का युवक मॉड्यूलर किचन बनाने का काम करता है और उस पर आरोप है कि उसने अपने वहां काम करने वाली एक लड़की के साथ छेड़खानी की, कई दिनों से छेड़छाड़ की शिकायत मिल रही थी, इसके बाद लोगों ने काठगोदाम थाना क्षेत्र के दमुवादूंगा इलाके में युवक को लड़की के घर पर आपत्तिजनक हालत में रँगे हाथों पकड़ लिया जिसके बाद युवक की जमकर धुनाई की गई और उसको पुलिस के हवाले कर दिया, और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, बताया जा रहा है कि युवक शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठन युवक के घर और दुकान पर पहुंच गए और वहां पर तोड़फोड़ करने का प्रयास किया, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई तब हिंदूवादी संगठन के लोग वहीं सड़क पर बैठ गए और हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया, उन्होंने तुरंत युवक को गिरफ्तार करने की बात कही, पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर हालात को नियंत्रण में किया। हिंदूवादी संगठन के लोगों के मुताबिक आरोपी युवक ने अपने वहां काम करने वाली युवती से लगातार गलत काम कर रहा था और उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर उसके घर पहुंच जाया करता था, लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि जो दुकान और घर उसने बनाया है वह भी जिला प्राधिकरण के नक्शे के अनुरूप नहीं है इसकी भी जांच होनी चाहिए।