कुमाऊँ

अब नए रूप में नजर आएगा शहर, सौंदर्यकरण का डिजाइन बनकर तैयार, डीएम की मंजूरी भी मिली

हल्द्वानी न्यूज 

 

आप सभी के संज्ञान में लाना है कि Nainital-bareilly road पर रोड चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है. राजकीय संस्थाओं के नवीन बाउंड्रीवाल का निर्माण, होली ग्राउंड एवं अम्बेडकर पार्क मंगल पड़ाव का पुनर्निर्माण प्रगति पर है. संबंधित संस्थाओं के प्रतिनिधियों से संवाद एवं समन्वय करते हुए, निर्माण कार्य में एकरूपता रखने एवं सुनियोजित निर्माण के दृष्टिगत उक्त डिजाइन को निर्माण करने हेतु समिति द्वारा प्रस्तावित किया गया जिसे जिलाधिकारी महोदय नैनीताल द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है. कार्य दाई संस्थाओं को स्वीकृत डिजाइन के अनुसार निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top