हल्द्वानी
जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर आज नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय में सीओ ट्रैफिक,इंस्पेक्टर ट्रैफिक , एआरटीओ तथा 12 स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की गई, जिसमें स्कूल के आगे खड़ी होने वाली उनकी बसों पेरेंट्स के वाहन स्कूटर तथा अन्य वाहन जिनसे नैनीताल बरेली रोड पर लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है को लेकर विचार विमर्श करते हुए स्कूलों को निर्देशित किया गया कि वह ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद स्कूल खुलने से पूर्व अपने स्कूल के ग्राउंड में पार्किंग की उचित व्यवस्था करेंगे तथा 1 सप्ताह के अंदर स्कूल के अंदर पार्किंग के लिए चिन्हित किए गए स्थान की फोटोग्राफ के साथ आख्या इस कार्यालय को प्रेषित करेंगे, स्कूल संचालकों से अपील की गई कि वह अपने स्कूल से संबंधित वाहनों की व्यवस्था स्वयं करें 1 जुलाई से स्कूल से बाहर खड़े होने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई चालान सीज आदि की जाएगी। इस बैठक का उद्देश्य शहर में बरेली नैनीताल रोड पर उत्पन्न हो रही जाम की स्थिति को नियंत्रण करने तथा कुमाऊं के द्वार हल्द्वानी को जाम मुक्त करना था।