नैनीताल
मंगलवार शाम को आये तेज आंधी तूफान से विद्युत विभाग को जहाँ भारी नुकसान पहुंचा,तो वहीं नैनीताल जिले में मोबाइल टावरों को भारी नुकसान हुआ है, तेज आंधी तूफान में नैनीताल जिले के लगभग 100 से भी ज्यादा मोबाइल टावर छतिग्रस्त हो गए, धारी, ओखलकांडा तथा भीमताल क्षेत्र में यह टावर क्षतिग्रस्त हुए हैं, टावर क्षति ग्रस्त होने से फोन कनेक्टिविटी में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, हालांकि विभाग द्वारा 22 टावर री स्टोर करने की बात कही गई है, बीएसएनएल अधिकारियों के मुताबिक क्षतिग्रस्त मोबाइल टावरों को एक-दो दिन में पूरी तरह से रिस्टोर कर दिया जाएगा, मौसम विभाग द्वारा आने वाले दिनों के लिए भी चेतावनी जारी की गई है, ऐसे में विद्युत विभाग और बीएसएनएल कर्मचारियों के लिए यह एक बड़ी चुनौती होगी।