कुमाऊँ

पंतनगर विश्वविद्यालय, सीनियर जूनियर मारपीट मामले में 6 छात्र निलंबित, जाँच शुरू

ऊधमसिंह नगर/पंतनगर 

 

पंतनगर विश्वविद्यालय में 26 अक्टूबर को जूनियर और सीनियर छात्रों के बीच विवाद और मारपीट मामले में विश्वविद्यालय प्रबंधन ने 3 जूनियर और तीन सीनियर छात्रों समेत कुल 6 छात्रों को निलंबित कर दिया है। इस मामले की जांच विश्वविद्यालय प्रशासन कर रहा है, जांच पूरी होने तक निलम्बित छात्र कक्षाओं में पढ़ाई नहीं कर सकेंगे, पंतनगर विश्वविद्यालय छात्र कल्याण अधिष्ठाता DSW डॉ ए एस जीना ने यह आदेश जारी किया है, गौरतलब है कि 26 अक्टूबर को विश्वविद्यालय परिसर के गांधी हॉल में आयोजित फ्रेशर नाइट कार्यक्रम के दौरान जूनियर और सीनियर छात्रों के बीच विवाद और मारपीट हो गई थी, इस मामले में छह छात्रों को निलंबित करने की स्वीकृति कुलपति से मिल गई है। जिन छात्रों को निलंबित किया गया है उनमें पारस, तक्षिल, अंकित जूनियर छात्र हैं, जबकि आर्यन त्यागी, मनु त्यागी, और मलय सीनियर छात्र हैं।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top