कुमाऊँ

पीएम मोदी ने की मन की बात, 100वें एपिसोड को सुनने पहुंचे बड़ी संख्या में लोग

नैनीताल/हल्द्वानी

 

केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार नैनीताल के द्वारा आज मन की बात के 100 वें संस्करण पर आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना, विभाग द्वारा आयोजित मन की बात कार्यक्रम के उपरांत प्रश्नमंच का भी आयोजन किया गया, मन की बात कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीजेपी के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह बहुत गौरवान्वित करने वाली बात है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 100 एपिसोड पूरे कर लिए हैं, लिहाजा पीएम मोदी की मन की बात को पूरे देश में उत्सव के साथ मनाया गया, उन्होंने कहा कि हमारे देश के 100 करोड से अधिक के जनता मन की बात को देख चुकी है जिससे जाहिर होता है कि प्रधानमंत्री मोदी हमारे देश के कितने सशक्त नेता है, यह विश्व का पहला ऐसा कार्यक्रम होगा जिसके 100 एपिसोड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे कर ले गए हैं और यह रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज किया जाएगा, कार्यक्रम का संचालन कर रही श्रद्धा गुरुरानी तिवारी द्वारा मन की बात कार्यक्रम के उपरांत प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा विभाग द्वारा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने कहा की पीएम मोदी ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, स्वच्छ भारत अभियान जैसे तमाम महत्वपूर्ण विषयों पर काम किया है, देश के अंदर स्वच्छ भारत मिशन, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, डिजिटल इंडिया जैसे कार्यक्रमों को नया आयाम मिला, हेमत द्विवेदी ने कहा कि आज के कार्यक्रम के जरिए देश में एक नया इतिहास रचा जा रहा है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात को भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में सुना गया है, यह देशवासियों के लिए गौरव की बात है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top