हल्द्वानी बड़ी खबर…
पुलिस ने जारी किए बनभूलपुरा दंगे के फरार उपद्रवियों के पोस्टर
अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद समेत 9 फरार दंगाइयों के पोस्टर किये गए जारी
सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर चिन्हित किए जा रहे दंगे में शामिल आरोपी
फरार आरोपियों में यूथ कांग्रेस का विधानसभा अध्यक्ष और एक पार्षद भी शामिल
पुलिस अब तक 42 दंगाइयों को कर चुकी है गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों से हथियार और कारतूस भी हुए है बरामद।
9411110396, 9411112979, 9412087770 इन नंबरों पर नैनीताल पुलिस को दें सूचना।