Pithoragarh news– पिथौरागढ़ में जेल की सुरक्षा को ठेंगा दिखाते हुए नेपाल मूल की एक बंदी महिला जेल से फरार हो गई, महिला को 2 साल पहले चरस के साथ गिरफ्तार किया गया था। बताया जा रहा है कि महिला ने साड़ी की रस्सी बनाकर वारदात को अंजाम दिया, पिथौरागढ़ बंदी ग्रह कोतवाली के ठीक सामने है, जहां पर रविवार तड़के नेपाल मूल की महिला बन्दी अनुष्का उर्फ आकृति 25 वर्ष फरार हो गई, जेल की सुरक्षा में तैनात कर्मियों को जब इस बात की भनक लगी तो उन्होंने खोजबीन की तब जाकर पता चला कि महिला ने साड़ी की रस्सी बनाई और वह 15 फीट ऊंची महिला सेल की छत पर चढ़ने के बाद उसी साड़ी की रस्सी से लटककर बंदी ग्रह की दीवाल को फांदकर मौके से फरार हो गई, एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के मुताबिक फरार महिला को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं और नेपाल सीमा पर भी अलर्ट जारी किया गया है।

