चमोली

गोविंदघाट में पहाड़ी टूटने से मोटर पुल टूट जाने के बाद आवाजाही ठप है जिसके बाद अब लोक निर्माण विभाग ने गोविंदघाट गुरुद्वारे के निकट अलकनंदा नदी के ऊपर एक वैकल्पिक पुल बनना शुरू कर दिया है, ताकि आसपास के लोगों की आवाजाही सुचारु हो सके,लोक निर्माण विभाग की टेक्निकल टीम की देखरेख में वैकल्पिक पैदल पुल का निर्माण शुरू कर दिया गया है, दो तीन दिन वैकल्पिक पुल तैयार हो जाएगा और उसके बाद लोगों की आवाजाही शुरू हो जाएगी , गोविंदघाट गुरुद्वारा के पास मोटर पुल टूट जाने के कारण अंतिम गांव पुलना भ्यूंडार के लोगों की आवाजाही पूरी तरह से ठप है इसके बाद आज प्रशासन के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग ने वैकल्पिक पुल बनाने की कवायद शुरू कर दी है।
