देहरादून
देहरादून के सुद्दोवाला जेल में दो कैदियों के बीच खूनी संघर्ष हो गया, एक कैदी ने दूसरे पर कैंची से हमला बोल दिया,घायल कैदी को जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हमला करने वाला एक युवती की हत्या मामले में जेल में बंद है, जानकारी के मुताबिक आरोपी आदित्य तोमर शामली उत्तर प्रदेश और घायल कैदी विवेक चंदेल एक ही बैरक में बंद थे, देर रात सोते समय दोनों के बीच किसी बात पर बहस हो गई, अगली सुबह फिर से दोनों आपस में भिड़ गए ,तभी वहां पर बंदी नाई किसी अन्य कैदी के बाल काट रहा था आरोपी ने कैंची छीन कर अपने साथी कैदी पर हमला कर दिया, जिसमें कैदी विवेक चंदेल बुरी तरह से घायल हो गया जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

