मौसम विभाग ने उत्तराखंड में एक बार फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में 17 से 19 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना है। यह बारिश प्रदेश के सभी जिलों में होने की संभावनाएं जताई गई है, मौसम विभाग के अनुसार 17 सितंबर से एक बार फिर से मानसून सक्रिय होने के आसार हैं, मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान प्रदेश के सभी लोगों से सावधानी बरतने को कहा गया है खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा के दौरान बहुत सावधानी की आवश्यकता है।