उत्तराखंड/रामनगर
विपक्षी दलों का बीजेपी ज्वाइन करने का सिलसिला लगातार जारी है, नैनीताल लोकसभा के बाद पौड़ी लोकसभा संसदीय क्षेत्र में वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र अधिकारी ने भाजपा का कुनवा बढ़ाने में प्रमुख भूमिका निभाई, जहां उन्होंने अखिल भारतीय ब्राह्मण उत्थान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व बसपा के टिकट से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके रामनगर क्षेत्र के प्रमुख व्यवसाई और समाजसेवी हेम भट्ट को बीजेपी ज्वाइन करवाई, अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ हेम भट्ट ने भाजपा की सदस्यता ली,अखिल भारतीय ब्राह्मण उत्थान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हेम भट्ट रामनगर समेत पूरे प्रदेश में अच्छा ज़नाधार रखते है, जिसका फायदा इस लोकसभा चुनावों में बीजेपी को होगा, बीजेपी ज्वाइन करने के बाद हेम भट्ट ने बीजेपी नेता महेंद्र अधिकारी को अपना प्रेरणास्रोत बताया और कहा कि पार्टी को मजबूती देने के लिए वो हर क्षण तैयार रहेंगे और पार्टी हित में हमेशा काम करेंगे। देखें वीडियो…