हल्द्वानी न्यूज
हल्द्वानी में आज सब्ज़ीयां किस रेट बिकेंगी, प्रशासन ने इसकी रेट लिस्ट जारी कर दी है आज के लिए सब्जियों के फुटकर भाव इस प्रकार तय करे गए हैं, अदरक 195 रुपए प्रति किलो और टमाटर ₹100 प्रति किलो बिकेगा, प्रशासन ने आज सब्जियों की रेट लिस्ट जारी कर दी है, आलू प्याज 23-24 रुपए प्रति किलो, कटहल ₹10 प्रति किलो, शिमला मिर्च और बीन ₹90 प्रति किलो बिक रही है।