कुमाऊँ

यहाँ हुगली एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर RPF जवान की मौत

हरिद्वार

 

हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब ऋषिकेश से हरिद्वार पहुंची हुगली एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर RPF जवान की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया हैं। बताया जा रहा हैं की RPF सिपाही अरविन्द तोमर 2015 में भर्ती हुआ था। ASP रेलवे अरुणा भारती ने बताया की ऋषिकेश से आई हुगली एक्सप्रेस जब हरिद्वार रेलवे स्टेशन से गुजरी तब स्टेशन पर तैनात पुलिस कर्मियों ने RPF के सिपाही को गिरे हुए देखा, जो रतनाम वेस्टर्न रेलवे से हरिद्वार में पोस्टिंग आया था, मृतक सिपाही की पत्नी भी RPF रुड़की में तैनात हैं। अरविन्द तोमर 15 दिन की छुट्टी के बाद 18 मार्च को हरिद्वार ड्यूटी पर पहुंचा था।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top