हल्द्वानी
गूगल सर्च पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड हेल्प लाइन नंबर ढूंढना एक व्यक्ति को उस समय भारी पड़ गया जब उसके अकाउंट से लाखों रुपए निकाल लिए गए ।पीड़ित व्यक्ति ने गूगल सर्च पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड हेल्प लाइन नंबर ढूंढा, जिस पर कॉल करने के बाद पीड़ित व्यक्ति के खाते से ₹56999 उड़ा लिए गए, लेकिन जब दोबारा उसी नंबर पर बात की गई तो फर्जी हेल्प लाइन पर यह बताया गया कि अब आप फोन पर बताए जा रहे एक ऐप को डाउनलोड करें तो आपका पैसा वापस आपके खाते में आ जाएगा, पीड़ित व्यक्ति ने बताए गए ऐप को जैसे ही फोन में डाउनलोड किया, उसके खाते से ₹46698 फिर निकल गए, अब पीड़ित व्यक्ति ने साइबर सेल में इसकी शिकायत की है।