हल्द्वानी
सुशीला तिवारी अस्पताल में एक बार फिर से मरीज के तीमारदारों द्वारा हंगामा किया गया है, जानकारी के मुताबिक सुशीला तिवारी अस्पताल में एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा के बाद लाया गया था लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला की जांच करने के बाद उसे घर जाने के लिए कह दिया, इसके बाद परिजन महिला को घर ले गए लेकिन एक बार फिर से महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी परिजन महिला को लेकर दोबारा अस्पताल की ओर जा रहे थे कि तभी रास्ते में ही महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया, लेकिन बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद महिला के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा, अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों की लापरवाही बताते हुए जरूरी कार्रवाई की मांग की गई, बनभूलपुरा निवासी मोहम्मद वसीम के मुताबिक उनकी पत्नी को सुबह 9:00 बजे प्रसव पीड़ा हुई थी जिसके बाद एंबुलेंस द्वारा महिला को पहले महिला अस्पताल लाया गया वहां से अल्ट्रासाउंड न हो पाने के कारण एक निजी लैब में महिला का अल्ट्रासाउंड कराया गया, जिसके बाद महिला को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने जांच करने के बाद महिला को घर भेज दिया लेकिन 1 घंटे बाद महिला को फिर से प्रसव पीड़ा होने लगी और परिजनों ने ऑटो बुक कर सुशीला तिवारी अस्पताल का रुख किया, लेकिन रास्ते में ही महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया लेकिन थोड़ी देर बाद नवजात की मौत हो गई। इस मामले पर अस्पताल प्रशासन का कहना है कि परिजनों द्वारा लिखित दिए जाने के बाद ही महिला को घर ले जाने के लिए कहा गया था, मामले की जांच कराई जाएगी।