हरिद्वार
हरिद्वार में पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसमें 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, आरोपियों के कब्जे से 500 रुपए के 451 नकली नोट भी बरामद किए गए हैं, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने देहरादून और हरिद्वार में बड़े पैमाने पर नकली नोट मार्केट में चलाए हैं, यह नोट कहां पर चलाए गए यह जानकारी जुटाइ जा रही है। एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि रानीपुर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान सौरभ, निखिल, अनंतबीर और नीरज नाम के 4 आरोपियों को पकड़ा और उनके कब्जे से नकली नोट, लैपटॉप और प्रिंटर बरामद किए गए,पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गैंग के सरगना मोहित और विशाल हैं, दोनों ने पहले यूट्यूब से नकली नोट बनाने का काम सीखा और गैंग बनाकर देहरादून में नकली नोट छापने का काम शुरू किया। कामयाबी हासिल करते हुए पुलिस ने मोहित और विशाल को भी दबोच लिया। आरोपियों ने देहरादून और हरिद्वार में नकली नोटों की बड़ी खेप मार्केट में खपाई है।
पकड़े गये आरोपी
सौरभ पुत्र जसबीर निवासी गांधी कालोनी थाना देवबंद जिला सहारनपुर यूपी उम्र 21 वर्ष है शिक्षा 5वीं पास,
निखिल कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी ग्राम शांह जहापुर थाना सरसावा जिला सहारनपुर यूपी उम्र 24 वर्ष है, 12वीं।
अनंतबीर पुत्र स्व जिले सिंह निवासी लोकराड़ थाना बाबूगढ छावनी जिला हापुड़ यूपी उम्र 43 वर्ष 12वीं पास।
नीरज पुत्र राजेश निवासी गांधी कालोनी देवबंद सहारनपुर यूपी उम्र 21 वर्ष वह 5वीं पास।
मोहित पुत्र राजेन्द्र नि0 सरसावा जिला सहारनपुर 12वीं पास
विशाल पुत्र राजेश नि0 गांधी कालोनी देवबंद जिला सहारनपुर उम्र 23 वर्ष 8वीं फेल।