हल्द्वानी ब्रेकिंग

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में खाने की खराब गुणवत्ता मिलने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने मेडिकल कॉलेज के दो मैस मैनेजरों पर मुकदमा दर्ज किया है। बीते 5 फरवरी को राजकीय मेडिकल कॉलेज के मैस में खाने की गुणवत्ता को लेकर छात्र-छात्राओं ने सवाल खड़े किए थे, जिसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमों ने छापेमारी कर खाने की गुणवत्ता में खामियां उजागर की थी, कुछ खाद्य पदार्थ एक्सपायरी डेट के भी मिले, इसके बाद वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह ने मैस मैनेजर मोहित गुप्ता और सरस्वती के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम में मुकदमा दर्ज करवाया, इसके अलावा छात्राओं के मैस में भी छापेमारी के दौरान कई खामियां मिलीं, और मेस मैनेजर के पास खाद्य लाइसेंस भी नहीं था, इसके बाद दोनों मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, इसके अलावा सालों से चल रहे इन मैस में कई अन्य अनियमितताएं भी सामने आई हैं, मैस के लिए रजिस्टर्ड कंपनी किसी और से यहाँ काम करवा रही थी, कंपनी के बैंक खातों की भी जांच की जा रही है।
